
जम्मू-कश्मीर में दाचीगाम के पास हरवान के जंगलों में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सुरक्षा बलों ने भीषण मुठभेड़ में सोमवार को तीन खूंखार आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचा दिया. तीनों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के मूसा सुलेमानी, अबु हमजा और यासिर के रूप में हुई है. सूत्रों ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में भी ये तीनों आतंकी शामिल थे. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है. पाकिस्तान का रहनेवाला मूसा सुलेमानी ‘ए’ कैटेगरी का आतंकवादी था, जिससे समझा जा सकता है कि यह सुरक्षा बलों के लिए कितनी बड़ी कामयाबी है.
सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले के अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया था और पिछले महीने की खुफिया जानकारी से पता चला था कि आतंकवादी संभवत: दाचीगाम इलाके की ओर गए हैं जो श्रीनगर के सिटी सेंटर से लगभग 20 किलोमीटर दूर है. पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे. जहां आतंकियों को ढेर किया गया, वहां से 17 हैंड ग्रेनेड, एके-47, आतंकियों के बैग के अलावा बर्तन, खाने-पीने का सामान, कंबल और गर्म कपड़े भी मिले हैं. इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से यहां डेरा जमाए हुए थे.
सुरक्षा बलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह हरवान के मुलनार इलाके में एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन चलाया. जब सुरक्षा बल इलाके की तलाशी ले रहे थे, तब दूर से दो गोलियां चलने की आवाज सुनी गई. जिसके बाद क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया और तलाश अभियान तेज कर दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया.