
हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक रही. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 166 अंकों की बढ़त के साथ 80,765 पर खुला, जबकि निफ्टी 31 अंकों की तेजी के साथ 24,596 पर पहुंचा. हालांकि बैंकिंग सेक्टर में दबाव देखा गया, जिससे बैंक निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 55,557 पर खुला. वहीं, रुपया भी डॉलर के मुकाबले हल्का मजबूत होकर 87.22 पर खुला.
अमेरिकी रोजगार आंकड़ों ने बढ़ाई वैश्विक चिंता
अमेरिका में जुलाई में सिर्फ 73 हजार नई नौकरियों का सृजन हुआ, जो बाजार की उम्मीदों से काफी कम है. इसके साथ ही मई और जून के आंकड़ों में भी कटौती की गई. इस पर नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेबर कमिश्नर को हटा दिया है. नतीजतन शुक्रवार को डाओ जोंस 550 अंक और नैस्डैक 475 अंक गिर गए. हालांकि सोमवार को डाओ फ्यूचर्स में 100 अंकों की रिकवरी और GIFT निफ्टी में 70 अंकों की तेजी ने कुछ राहत दी.
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, कच्चे तेल और सोने में उथल-पुथल
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया. जापान का निक्केई करीब 900 अंक गिरा, जबकि अन्य प्रमुख बाजारों में हल्का उतार-चढ़ाव रहा. उधर, OPEC+ द्वारा उत्पादन बढ़ाने के फैसले के बाद ब्रेंट क्रूड की कीमत 4% गिरकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई. सोने की कीमतों में तेजी जारी रही और यह 50 डॉलर उछलकर 3,400 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया.
FIIs की बिकवाली जारी, DIIs का समर्थन बरकरार
शुक्रवार को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने करीब 9,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 20वें दिन 3,200 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बाजार को सहारा दिया. निवेशकों का ध्यान अब आगामी तिमाही नतीजों और नीति संकेतों पर है.
मिले-जुले कंपनी नतीजे, आज भी रहेंगी कई कंपनियां फोकस में
ITC, Federal Bank, MCX, ABB और LIC Housing Finance जैसी कंपनियों के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे. दूसरी ओर, Tata Power और Delivery ने बेहतर प्रदर्शन कर निवेशकों को राहत दी. आज AB Capital, Aurobindo Pharma, Marico और Sona BLW समेत सात कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं.
GST संग्रह में मजबूती, RBI बैठक पर टिकी निगाहें
जुलाई में जीएसटी संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले महीने से 7.5% अधिक है. यह लगातार सातवां महीना है जब कलेक्शन 1.80 लाख करोड़ से ऊपर बना हुआ है. इससे घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिरता का संकेत मिलता है. इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू हो गई है. ब्याज दरों पर निर्णय बुधवार को आएगा, जिस पर बाजार की नजरें टिकी हैं.